स्वच्छ ईंधन का उदाहरण क्या है?
(A) कोक
(B) प्रोपेन
(C) पेट्रोल
(D) मोम
स्वच्छ ईधन, वे ईंधन होते हैं, जिनकी कार्बन तीव्रता, मानक की तुलना में कम होती है। स्वच्छ ईंधन के उदाहरण – विभिन्न प्रकार के एल्कोहॉल जैव डीजल, प्राकृतिक गैस, जैविक-गैस, प्रोपेन एवं हाइड्रोजन है। जबकि ईधंन (Fuel) ऐसे पदार्थ होते हैं, जो आक्सीजन के साथ संयोग कर काफी ऊष्मा उत्पन्न करते हैं। 'ईंधन' संस्कृत की इन्ध् धातु से निकला है जिसका अर्थ है - 'जलाना'। ठोस ईंधनों में काष्ठ (लकड़ी), पीट, लिग्नाइट एवं कोयला प्रमुख हैं। पेट्रोलियम, मिट्टी का तेल तथा गैसोलीन द्रव ईधंन हैं। कोलगैस, भाप-अंगार-गैस, द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस और प्राकृतिक गैस आदि गैसीय ईंधनों में प्रमुख हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams