स्वामी दयानंद के बचपन का नाम क्या था?

(A) पूर्णानन्द
(B) दयाशंकर
(C) मूलशंकर
(D) मूलनन्द

Answer : मूलशंकर

Explanation : स्वामी दयानंद के बचपन का नाम मूलशंकर था। इनका जन्म 1824 ई. में गुजरात के मौरवी नामक स्थान पर हुआ था। दंडी स्वामी पूर्णानन्द से इन्होंने 24 वर्ष की अवस्था में संन्यास की दीक्षा ली थी। इन्होंने 'पुन: वेदों की ओर लौटो' का नारा दिया तथा वेदों को 'भारत का आधार स्तम्भ' कहा। सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक की रचना दयानन्द सरस्वती ने की थी। उनकी अन्य प्रमुख पुस्तकें-पाखंड खंडन, वेद भाष्य भूमिका, ऋग्वेद भाष्य, अद्वैतमत का खंडन, पंचमहायज्ञ विधि, वल्लभाचार्य मत का खंडन आदि हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swami Dayanand Ke Bachpan Ka Naam Kya Tha