स्वामी विवेकानंद जयंती कब मनाई जाती है?

(A) 2 जनवरी को
(B) 10 जनवरी को
(C) 12 जनवरी को
(D) 22 जनवरी को

Answer : 12 जनवरी को

Explanation : स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को मनाई जाती है। 12 जनवरी को भारत में हर साल राष्‍ट्रीय युवा द‍िवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1985 से हुई थी। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। पिता विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाई कोर्ट के एक प्रसिद्ध वकील थे। नरेंद्रनाथ दत्त 25 साल की उम्र में घर-बार छोड़कर सन्यासी बन गए थे। संन्यास लेने के बाद ही इनका नाम विवेकानंद पड़ा। इन्होंने 1 मई 1897 में कलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और 9 दिसंबर 1898 को गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की। स्वामी विवेकानंद को दमा और शुगर की बीमारी थी। जिसके चलते उनका 39 वर्ष की बेहद कम उम्र में 4 जुलाई 1902 को बेलूर स्थित रामकृष्‍ण मठ में ध्‍यानमग्‍न अवस्‍था में निधन हो गया।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Swami Vivekananda Jayanti Kab Manayi Jati Hai