स्वामीनाथन समिति किससे संबंधित है?

(A) जनसंख्या नीति
(B) वस्त्र नीति
(C) लघु उद्योग
(D) बैंकिंग सेवा में सुधार

Answer : जनसंख्या नीति

Explanation : स्वामीनाथन समिति जनसंख्या नीति से संबंधित है। डॉ. एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में 15 फरवरी, 2000 को गठित विशेषज्ञ दल (1993) की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या नीति National Population Policy) की घोषणा की। इसके तात्कालिक उद्देश्यों में गर्भनिरोध की आवश्यकताओं को पूरा करना, स्वास्थ्य संबंधी ढांचे की व्यवस्था करना तथा प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य की देखभाल के लिए समुचित सेवा प्रणाली की स्थापना करना विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। वर्ष 2010 तक जनन क्षमता दर को प्रतिस्थापन स्तर तक लाना राष्ट्रीय जनसंख्या नीति का मध्यावधि उद्देश्य है तथा इस नीति का दीर्घकालिक उद्देश्य वर्ष 2045 तक स्थिर जनसंख्या को प्राप्त करना निर्धारित किया गया है (लेकिन वर्ष 2010 में इस लक्ष्य को पुनर्निर्धारित करते हुए वर्ष 2070 कर दिया गया)। बता दे कि एम एस स्वामीनाथन का पूरा नाम मनकोंबु सांबशिवन स्वामीनाथन (Mankombu Sambasivan Swaminathan) है।
Tags : भारत की महत्वपूर्ण समितियां
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swaminathan Samiti Kisse Sambandhit Hai