स्वराज दल के नेताओं के नाम क्या थे?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) चितरंजन दास
(C) विट्ठल भाई पटेल
(D) a और b दोनों

Answer : मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दास

Explanation : स्वराज दल के नेताओं के नाम मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दास थे। 1921 ई. में महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आन्दोलन (Non Cooperation Movement) को बंद किये जाने के कारण बहुत-से नेता क्षुब्ध हो गए। इसी कारण कुछ नेताओं ने मिलकर एक अलग दल का निर्माण किया, जिसका नाम स्वराज दल रखा गया। इस दल की स्थापना 1 जनवरी, 1923 को देशबंधु चित्तरंजन दास तथा पं. मोतीलाल नेहरु ने की। इस दल का प्रथम अधिवेशन इलाहबाद में हुआ, जिसमें इसका संविधान और कार्यक्रम निर्धारित हुआ। स्वराजवादियों का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अंदर रहकर आपनिवशिक स्वराज्य प्राप्त करना था। सी राजगोपालाचारी के नेतृत्व में परिवर्तन विरोध्यिों ने दिसंबर, 1922 में कांग्रेस के गया अधिवेशन में परिवर्तन समर्थकों अर्थात् स्वराजियों को पराजित किया था। श्रीनिवास आयंगर मद्रास स्वराज पार्टी के संस्थापक थे।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swaraj Dal Ke Netao Ke Naam Kya The