स्वर्ण मंदिर की स्थापना किसने की थी?
(A) श्री हरमंदिर साहिब
(B) मियां मीर
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) गुरु राम दास
Explanation : स्वर्ण मंदिर की स्थापना गुरु राम दास ने की थी, वही कुछ स्रोतों से कहा गया है कि लाहौर के एक सूफी सन्त मियां मीर से दिसम्बर, 1588 में इस गुरुद्वारे की नींव रखवाई थी, किन्तु यह बात सिद्ध नहीं है। सिख धर्म का सबसे पवित्र मंदिर के विध्वंस के दौर से गुजरने के बाद, इसे 1830 में शुद्ध रूप से संगमरमर और सोने के साथ महाराजा रणजीत सिंह द्वारा फिर से बनाया गया था। लोग आध्यात्मिक समाधान और धार्मिक पूर्ति के लिए यहां आते हैं। मंदिर के भीतर मौजूद अमृत सरोवर की बहुत मान्यता है। कहा जाता है यहां स्नान करने से व्यक्ति की सभी बीमारी दूर हो जाती है। स्वर्ण मंदिर निर्विवाद रूप से दुनिया के सबसे उत्तम आकर्षणों में से एक है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : स्वर्ण मंदिर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, RRB Exams