स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता कौन थे?
(A) खशाबा जाधव
(B) राशिद
(C) दादासाहब जाधव
(D) नीरज चोपड़ा
Answer : पहलवान खशाबा जाधव (Khashaba Jadhav)
Explanation : स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव (KD Jadhav) थे। उनका जन्म 15 जनवरी, 1926 को महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था। उन्होंने 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। जाधव बैंटमवेट फ्रीस्टाइल वर्ग में कनाडा, मैक्सिको और जर्मनी के पहलवानों को पछाड़कर फाइनल राउंड में पहुंचे थे। लेकिन वह सोवियत संघ के पहलवान राशिद मम्मादबेयोव से हार गए। अब उनके पास मुकाबलों के बीच में आराम करने का समय नहीं था। जाधव थक चुके थे। इसके बाद ही उन्होंने जापान के शोहाची इशी (स्वर्ण पदक विजेता) का सामना किया, जिनके खिलाफ वह हार गए। हालांकि भारत का यह दिग्गज कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहा। ऐसा करके केडी जाधव स्वतंत्र भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता बने। उनके पिता दादासाहब जाधव जाने-माने पहलवान थे और खशाबा ने बचपन से ही कुश्ती के दांव सीखने शुरू कर दिए थे। ओलिंपिक तक पहुंचने का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा था। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस में भी करीब 30 साल सेवा दी थी। 14 अगस्त, 1984 को उनका निधन हो गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams