स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल क्या है?

(A) ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्र हुए देशों का समूह
(B) विघटित सोवियत संघ से पृथक् हुए देशों का संगठन
(C) विकसित देशों का समूह
(D) तेल निर्यातक देशों का समूह

Answer : विघटित सोवियत संघ से पृथक् हुए देशों का संगठन

Explanation : स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल (The Commonwealth of Independent States : CIS) दरअसल विघटित सोवियत संघ से पृथक् हुए देशों का संगठन है। उस समय पृथक् हुए 12 देशों ने 8 दिसंबर, 1991 को सी.आई.एस. का गठन किया। वर्तमान में इसके 10 सदस्य हैं। ये देश हैं - आर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, मॉल्डोवा, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान तथा उज्बेकिस्तान। जॉर्जिया ने संगठन की सदस्यता अगस्त 2009 में छोड़ दी थी। अप्रैल 2018 में संस्थापक सदस्य यूक्रेन ने इसकी सदस्यता छोड़ने की घोषणा की। इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों के मध्य राजनीतिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक मामलों में एक-दूसरे को सहयोग करना तथा समन्वय बनाए रखना है। इसकी संरचना में राष्ट्राध्यक्ष परिषद् (Council of Heads of State); शासनाध्यक्ष परिषद् (Council of Heads of Government), मंत्रिवर्गीय परिषद, अंतर-संसदीय सभा, अंतर-राज्यीय आर्थिक समिति तथा संयुक्त स्टाफ प्रमुखों की समिति सीआईएस के प्रमुख अंग हैं। राष्ट्राध्यक्ष परिषद सीआईएस की सर्वोच्च संस्था होती है। सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होती है। इसका मुख्यालय मिंस्क, बेलारूस में स्थित है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swatantra Deshon Ka Rashtrakul Kya Hai