स्वयं (SWAYAM) क्या है?

What is SWAYAM

(A) एक ऐसा नेटवर्क है, जिसका उद्देश्य वैश्विक (विश्वस्तरीय) उत्कृष्टता की दिशा में वैज्ञानिकों और उद्यमियों की निपुणता निकाय (टैलेंट पूल) तैयार करना है
(B) राष्ट्रीय मंच पर व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (MOOCs) की एक पहल
(C) शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक सशक्तीकरण योजना
(D) एक ऐसी योजना, जो तकनीकी शिक्षा जारी रखने के लिए दिव्यांग बच्चों (नि:शक्तजनों) की सहायता करती है।

Answer : स्वयं ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल- राष्ट्रीय मंच पर व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (MOOCs) की एक पहल

स्वयं (SWAYAM) पोर्टल, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मन्त्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा माइक्रोसॉफ्ट की मदद से तैयार किया गया एक आॅनलाइन शिक्षण पोर्टल है। स्वयं आॅनलाइन शिक्षण पोर्टल की घोषणा 1 फरवरी, 2017 को पेश आम बजट में भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसको 9 जुलाई, 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने लॉन्च किया था। स्वयं पोर्टल को शिक्षा नीति के तीन आधारभूत सिद्धान्तों-पहुँच (Access), निष्पक्षता (Equity) तथा गुणवत्ता (Quality) को प्राप्त करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस पोर्टल की मुख्य बातों में शामिल हैं स्वयं एक आॅनलाइन लर्निंग पोर्टल है, जो विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है, इसलिए स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स भी नि:शुल्क है। इस पर 9वीं कक्षा से लेकर स्नातकोतर तक के कोर्स उपलब्ध हैं।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swayam Kya Hai