स्वेज नहर के दोनों सिरों पर कौन से पत्तन हैं?

(A) काहिरा तथा अलेक्जेंड्रिया
(B) स्वेज तथा काहिरा
(C) काहिरा तथा पोर्ट सईद
(D) पोर्ट सईद तथा तौफीक

Question Asked : Uttarakhand Forest Gaurd Exam 2018

Answer : पोर्ट सईद तथा तौफीक

Explanation : स्वेज नहर के दोनों सिरों पर पोर्ट सईद तथा तौफीक पत्तन हैं। स्वेज नहर लाल सागर और भूमध्य सागर को संबद्ध करने वाली एक नहर है। यह नहर आज 162 किमी लंबी, 60 मीटर चौडी और औसत गहरी 16.5 मीटर है। 1854 में फ्रांस के एक राजनयिक फर्डिनांड डि लेसेप्स ने स्वेज नहर की योजना बनानी शुरू की। लेसेप्स ने फ्रेंच सरकार से इसके लिए वित्तीय मदद ली और मिस्र में ऑटोमन साम्राज्य के वाइसराय से इजाजत ली। 1859 में उन्होंने स्वेज नहर कंपनी का निर्माण किया। 10 साल बाद 1869 में स्वेज नहर बन कर तैयार हो गई थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swej Nahar Ke Dono Siro Par Kaun Se Pattan Hain