स्विट्जरलैंड की राजधानी क्या है?

What is the capital of Switzerland

(A) बर्न
(B) जुरिच
(C) लुसर्न
(D) बासल

Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

Answer : बर्न (Bern)

स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न (Bern) है। स्विट्जरलैंड मध्य यूरोप का एक देश है। इसकी 60% भूमि ऐल्प्स पहाड़ों से ढकी हुई है, इसलिए यह बहुत ही ख़ूबसूरत पर्वत, गाँव, सरोवर (झील) और चारागाह वाला देश हैं। इस देश की तीन राजभाषाएँ हैं : जर्मन (उत्तरी और मध्य भाग की मुख्य भाषा), फ़्रांसिसी (पश्चिमी भाग) और इतालवी (दक्षिणी भाग) और एक सह-राजभाषा है : रोमांश (पूर्वी भाग)। लगभग 20 % स्विस लोग विदेशी मूल के हैं। इसके मुख्य शहर और पर्यटक स्थल हैं : ज़्यूरिख, जनीवा, बर्न (राजधानी), बासल, इंटरलाकेन, लोज़ान, लूत्सर्न, इत्यादि।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Switzerland Ki Rajdhani Kya Hai