तबकात ए नासिरी का लेखक कौन था?
(A) नासिरुद्दीन महमूद
(B) मिनहास-उस-सिराज
(C) अमीर खुसरो
(D) जियाउद्दीन बरनी
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 1994]
'तबकात-ए-नासिरी' मिनहाज उस सिराज की रचना है। उसने अपनी यह रचना सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद को समर्पित की थी। उन्होंने अपनी रचना में आदि से आरंभ करके नासिरुद्दीन महमूद के शासनकाल के 14वें वर्ष तक ले आए। यह रचना 323 तबकों (अध्यायों) में विभक्त है, जिसमें वे विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न राजवंशों का अलग-अलग विवेचन करते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams