तबकात ए नासिरी किसने लिखी थी?

(A) शेख जमालुद्दीन
(B) अलबरूनी
(C) मिनहाज-उस-सिराज
(D) जियाउद्दीन बरनी

Answer : मिनहाज-उस-सिराज (Minhaj-i-Siraj)

Explanation : तबकात ए नासिरी मिनहाज-उस-सिराज (Minhaj-i-Siraj) ने लिखी थी। उसने अपनी यह रचना सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद को समर्पित की थी। उन्होंने अपनी रचना में आदि से आरंभ करके नासिरुद्दीन महमूद के शासनकाल के 14वें वर्ष तक ले आए। यह रचना 323 तबकों (अध्यायों) में विभक्त है, जिसमें वे विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न राजवंशों का अलग-अलग विवेचन करते हैं।अलबरूनी ने तहकीकात-ए-हिंद तथा जियाउद्दीन बरनी ने फतवा-ए-जहांदारी एवं तारीख-ए-फिरोजशाही की रचना की। मिनहाज उस सिराज ने तबकात-ए-नासिरी नामक पुस्तक की रचना की है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tabaqat I Nasiri Kisne Likhi Thi