तबला बजाने वाले को क्या कहते हैं?

(A) बैंड मास्टर
(B) यंत्र साज
(C) तबला वादक
(D) तबलाबाज

Answer : तबला वादक

Explanation : तबला बजाने वाले को तबला वादक (Tabla maestro) कहते हैं। तबला वादकों में बुगरा खां, लाल जी श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, सन्तराम, निखिल घोष, शमसुद्दीन खा, मिया बक्श, मोदू खा, मुनीर खां, अहमद जान थिरकुवा, जाकिर हुसैन इत्यादि के नाम उल्लेखनीय हैं। तबला वाद्य को प्रचलन में लाने का श्रेय प्रथम वादक उस्ताद सिद्धार खां को दिया जाता है। मध्यकाल में ख्याल, ठुमरी, गजल इत्यादि नवीन शैलियाँ प्रचलन में आने लगीं तथा इन गायकियों के साथ संगीत में तबला उपयुक्त था। धीरे-धीरे तबला वाद्य का प्रचार होने लगा और इसके विकास की स्थिति सुदृढ़ होने लगी।
Related Questions
Web Title : Tabla Bajane Wale Ko Kya Kahate Hain