तबला कौन सा वाद्य यंत्र है?

(A) तत् वाद्य यंत्र
(B) सुषिर वाद्य यंत्र
(C) अवनद्ध वाद्य यंत्र
(D) घन वाद्य यंत्र

Answer : अवनद्ध वाद्य यंत्र

Explanation : तबला अवनद्ध वाद्य यंत्र है। इस तरह के वाद्य यंत्र में ढोल, नगाडा, चंग ढफ आदि आते है। वाद्य यंत्रों को मुख्यतः चार श्रेणियों में बांटा गया हैं–तत् वाद्य यंत्र, सुषिर वाद्य यंत्र, अवनद्ध वाद्य यंत्र और घन वाद्य यंत्र। तबला भारतीय संगीत में प्रयोग होने वाला एक तालवाद्य है जो मुख्य रूप से दक्षिण एशियाई देशों में बहुत प्रचलित है। यह लकड़ी के दो ऊर्ध्वमुखी, बेलनाकार, चमड़ा मढ़े मुंह वाले हिस्सों के रूप में होता है, जिन्हें रख कर बजाये जाने की परंपरा के अनुसार 'दायां' और 'बायां' कहते हैं।
Related Questions
Web Title : Tabla Kaun Sa Vadya Yantra Hai