तबला कौन सा वाद्य यंत्र है?
(A) तत् वाद्य यंत्र
(B) सुषिर वाद्य यंत्र
(C) अवनद्ध वाद्य यंत्र
(D) घन वाद्य यंत्र
Answer : अवनद्ध वाद्य यंत्र
Explanation : तबला अवनद्ध वाद्य यंत्र है। इस तरह के वाद्य यंत्र में ढोल, नगाडा, चंग ढफ आदि आते है। वाद्य यंत्रों को मुख्यतः चार श्रेणियों में बांटा गया हैं–तत् वाद्य यंत्र, सुषिर वाद्य यंत्र, अवनद्ध वाद्य यंत्र और घन वाद्य यंत्र। तबला भारतीय संगीत में प्रयोग होने वाला एक तालवाद्य है जो मुख्य रूप से दक्षिण एशियाई देशों में बहुत प्रचलित है। यह लकड़ी के दो ऊर्ध्वमुखी, बेलनाकार, चमड़ा मढ़े मुंह वाले हिस्सों के रूप में होता है, जिन्हें रख कर बजाये जाने की परंपरा के अनुसार 'दायां' और 'बायां' कहते हैं।
....और आगे पढ़ें
Related Questions
-
सितार का आविष्कार किसने किया था?
Explanation : सितार का आविष्कार अमीर खुसरो ने किया था। सितार के आविष्कार के संबंध में विद्वानों की अनेक धारणाऐं विद्यमान हैं। कुछ विद्वानों के मतानुसार सितार ईरानी अथवा पर्शियन वाद्य है जो मुसलमानों के आगमन के साथ भारत में आया। कुछ विद्वानों का मत है कि सितार अमीर खुसरो की देन हैं। अन्य विद्वानों का मत है कि सितार प्राचीन तंत्री वाद्य का ही नवीनतम रूप है। पंडित ओंकार नाथ ठाकुर ने महाराष्ट्र में प्रचलित सितार को सतार कहने की प्रथा का आश्रय लेकर इस शब्द की व्युत्पत्ति सप्ततंत्री से मानी है।
...Read More
-
सितार में कितने तार होते हैं?
Explanation : सितार में सात तार होते हैं। पहले तार को बाज का तार कहा जाता है। दूसरा तार जोड़े का होता है। अंतिम दो तारों को चिकारी कहते हैं। इस पर झाला वादन होता है। सितार के तार क्रमश: मंद्र म, मंद्र सा, मंद्र प (मंद्र सा) मद्र प (अतिमंद्र सा) मंद्र प मध्य सा तथा तार सा पर मिलाए जाते हैं। सितार में 12 से लेकर 20 तक तरबें होती हैं। इसके अतिरिक्त 18 से 23 तक परदे यानि सारिकाएँ होते हैं। सितार को बजाने के लिए दाएँ हाथ में मिजराब पहना जाता है।
...Read More
-
तबले में कितने घर होते हैं?
Explanation : तबले में 16 घर होते हैं। तबला पूर्णतया फारसी वाद्य है व फारस के तबल नामक वाद्य का ही भारतीय रूपांतर है। डॉ. लाल मणि मिश्र 'तबला' शब्द की व्युत्पत्ति फारस के तबल से मानते हैं जिसका अर्थ है वह वाद्य जिसका मुख ऊपर की ओर हो तथा जिसका ऊपरी भाग सपाट हो। तबला वाद्य को प्रचलन में लाने का श्रेय प्रथम वादक उस्ताद सिद्धार खाँ को दिया जाता है। मध्यकाल में ख्याल, ठुमरी, गजल इत्यादि नवीन शैलियाँ प्रचलन में आने लगीं तथा इन गायकियों के साथ संगीत में तबला उपयुक्त था। धीरे-धीरे तबला वाद्य का
...Read More
-
तबला बजाने वाले को क्या कहते हैं?
Explanation : तबला बजाने वाले को तबला वादक (Tabla maestro) कहते हैं। तबला वादकों में बुगरा खां, लाल जी श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, सन्तराम, निखिल घोष, शमसुद्दीन खा, मिया बक्श, मोदू खा, मुनीर खां, अहमद जान थिरकुवा, जाकिर हुसैन इत्यादि के नाम उल्लेखनीय हैं। तबला वाद्य को प्रचलन में लाने का श्रेय प्रथम वादक उस्ताद सिद्धार खां को दिया जाता है। मध्यकाल में ख्याल, ठुमरी, गजल इत्यादि नवीन शैलियाँ प्रचलन में आने लगीं तथा इन गायकियों के साथ संगीत में तबला उपयुक्त था। धीरे-धीरे तबला वाद्य क
...Read More
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
जीके 2021 के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को Like करें
Web Title : Tabla Kaun Sa Vadya Yantra Hai