तबले में कितने घर होते हैं?

(A) 4
(B) 8
(C) 16
(D) 24

Answer : 16 घर

Explanation : तबले में 16 घर होते हैं। तबला पूर्णतया फारसी वाद्य है व फारस के तबल नामक वाद्य का ही भारतीय रूपांतर है। डॉ. लाल मणि मिश्र 'तबला' शब्द की व्युत्पत्ति फारस के तबल से मानते हैं जिसका अर्थ है वह वाद्य जिसका मुख ऊपर की ओर हो तथा जिसका ऊपरी भाग सपाट हो। तबला वाद्य को प्रचलन में लाने का श्रेय प्रथम वादक उस्ताद सिद्धार खाँ को दिया जाता है। मध्यकाल में ख्याल, ठुमरी, गजल इत्यादि नवीन शैलियाँ प्रचलन में आने लगीं तथा इन गायकियों के साथ संगीत में तबला उपयुक्त था। धीरे-धीरे तबला वाद्य का प्रचार होने लगा और इसके विकास की स्थिति सुदृढ़ होने लगी।
Related Questions
Web Title : Table Me Kitne Ghar Hote Hain