ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था?
(A) जहाँगीर
(B) औरंग़ज़ेब
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
Answer : शाहजहाँ (Shah Jahan)
ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने करवाया था। मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में ताजमहल के बनाने की शुरूआत 1631 में शुरू थी, जो 1653 में जाकर पूरा हुआ। उस समय इस पर 32 मिलियन का खर्च आया था। ताजमहल बनाने में भारत के अलावा फ़ारस और तुर्की के मज़दूर भी थे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams