तालीकोटा का युद्ध कब हुआ?
(A) सन् 1526 में
(B) सन् 1565 में
(C) सन् 1576 में
(D) सन् 1586 में
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1993]
बीदर, बीजापुर, गोलकुंडा तथा अहमदनगर विजयगनगर के विरुद्ध संघ में सम्मिलित थे, इनमें बरार की सल्तनत नहीं थी। दक्कन के सुल्तानों ने संगठित होकर 23 जनवरी, 1565 ई. में उस स्थान पर जहां राक्षस एवं तंगड़ी नामक दो गांव थे, विजयनगर के विरुद्ध युद्ध किया। इस युद्ध को राक्षस तंगड़ी या तालीकोटा या वत्रीहट्टी का युद्ध कहा जाता है। रामराय को हुसैन निजाम शाह ने घेर कर मार डाला। यह युद्ध वास्तव में भारत के निर्णायक युद्धों में से एक है। इससे दक्कन में हिंदुओं के प्रतिरोध का अवसर जाता रहा और सत्रहवीं सदी में मराठों के अभ्युदय तक एक नये तुर्की वंश के शासकों के आक्रमण के लिए खुला रहा। पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ई. में बाबर तथा इब्राहीम लोदी के बीच, पानीपत का द्वितीय युद्ध अप्रैल 1556 ई. में बैरम खां तथा हेमू की बीच हुआ।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams