तारीख ए फिरोजशाही के लेखक कौन थे?

Who was the author of Tarikh-i-Firoz

(A) अबुल फजल
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अमीर खुसरो
(D) बाणभट्ट

Answer : जियाउद्दीन बरनी (Ziauddin Barani)

तारीख ए फिरोजशाही के लेखक जियाउद्दीन बरनी (Ziauddin Barani) थे। सल्तनत कालीन इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी बुलन्दशहर जिले के बरन के निवासी थे। ये मुहम्मद तथा फिरोज तुगलक के साथ रहे। इनकी महत्वपूर्ण कृति 'फतवा ए जहाँदारी' सल्तनत कालीन प्रशासन का महत्वपूर्ण ग्रन्थ है। बरनी कृत 'तारीखे फिरोजशाही' से 1265 ई. से 1358 ई. तक के सल्तनत कालीन इतिहास की जानकारी मिलती है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tarikh I Firoz Shahi Ke Lekhak Kaun The