तौ पर वारौं उरबसी, सुन राधिके सुजान में कौन सा अलंकार है?

(A) यमक अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) वक्रोक्ति अलंकार

Answer : यमक अलंकार

Explanation : तौ पर वारौं उरबसी, सुन राधिके सुजान। तू मोहन की उर बसी कै हवै उरबसी सुजान।। पंक्ति में यमक अलंकार है। यमक अलंकार की परिभाषा – जब कविता में एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और उसका अर्थ हर बार भिन्न हो वहां 'यमक' अलंकार होता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में यमक अलंकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए यह प्रश्न आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
Tags : अलंकार अलंकारिक शब्द यमक अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tau Par Varun Urbasi Sun Radhike Sujan Me Alankar