तवा नदी किस नदी की सहायक नदी है?
(A) नर्मदा नदी
(B) महानदी
(C) सोन नदी
(D) ताप्ती नदी
Explanation : तवा नदी मध्य प्रदेश में बहने वाली सबसे छोटी नदियों में से एक है। नदी का उद्गम राज्य के होशंगाबाद जिले में पंचमढ़ी नामक स्थान से होता है। तवा नदी के उद्गम का मूलस्त्रोत क्षेत्र में स्थित महादेव नामक पर्वत श्रेणियों को माना जाता है। यह नदी प्रमुख रूप से सतपुड़ा रेंज में बहती है। तवा नदी नर्मदा की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है, जो कि अपने उद्गम से कुछ दूरी पर ही नर्मदा नदी में मिल जाती है। अपने संक्षिप्त सफ़र में यह नदी छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद और आस-पास के इलाकों में ही बहती है। इस दौरान मालिनी देनवा नदी तवा नदी में आकर मिलती है, जो कि इसकी प्रमुख सहायक नदी है। अंत में होशंगाबाद के निकट ही इसकी जलधारा नर्मदा नदी में मिल जाती है, जो कि आगे चलकर अरब सागर में समा जाती है।
....और आगे पढ़ें
Tags : तवा नदी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams