ते हि नो दिवसा गता: का अर्थ

(A) संसार की यही (दु:खद) परिणाम हुआ।
(B) बंधुओं का वियोग दु:खदायी होता है।
(C) दुर्जन दु:ख उत्पन्न करता है।
(D) हमारे वे दिन बीत गये।

Question Asked : TGT 2004, 2011

Answer : हमारे वे दिन बीत गये

Explanation : ते हि नो दिवसा गता: का भावार्थ– हमारे वे दिन बीत गये। (अनुष्टुप् छंद) वाक्य प्रयोग– 'ते हि नो दिवसा गता:' और यह सूक्ति मुँह से निकलते ही उन्हें उस दिन की याद आ आई, जब नए कमिश्नर साहब के आने के बाद वे अपने गुरु पंडित जी के साथ उन्हें बधाई देने आए थे।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tehi No Divasa Gatah