टेलीफोन का आविष्कार कब हुआ था?
(A) 7 मार्च 1876
(B) 2 जून, 1875
(C) 10 मई, 1876
(D) 2 मार्च, 1857 में
Explanation : टेलीफोन का आविष्कार 2 जून, 1875 में हुआ था। इसके बाद ग्राहम बेल ने अपने टेलीफोन आविष्कार का पेटेंट 7 मार्च 1876 में कराया था। 1874 में ग्राहम बेल एक इलेक्ट्रिशियन थॉमस वॉटसन के साथ काम करते थे। उसके बाद दोनों ने मिलकर हार्मोनिक टेलीग्राफ और 'वॉइस ट्रांसमीटर' पर काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे बेल और वॉटसन टेलीग्राफ के तार के माध्यम से आवाज को 13 किलोमीटर की दूरी तक संप्रेषित करने में सफल रहे। टेलीफोन का प्रदर्शन 10 मई, 1876 को बोस्टन में 'अमेरिकन एकेडमी ऑफ साइंसेस' के विशेषज्ञों के सामने किया गया। शुरुआत में टेलीफोन कॉल आने पर घंटी नहीं बजती थी। कॉल पाने वाले का ध्यान आकर्षित करने के लिए टेलीफोन में 'थंपर' नामक यक्ति लगी होती थी। इसे वॉटसन ने पहले 'बजर' में बदला, जिसका स्थान अंततः घंटी ने ले लिया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams