टेलीफोन के आविष्कारक कौन थे?

(A) आंद्रेई तुपुलेव
(B) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(C) जेम्स वॉट
(D) इगोर सिकोर्स्की

Answer : अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell)

Explanation : टेलीफोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) थे। 3 मार्च 1847 को स्कॉटलैंड में जन्में ग्राहम बेल ने इस युगप्रवर्तक यंत्र का आविष्कार 2 जून, 1875 में किया था। अलेक्जेंडर की मां और पत्नी दोनों बहरी थी जिस वजह से उन्हें ध्वनि विज्ञान यानी कि साइंस ऑफ साउंड में काफी रुचि थी। जबकि ग्राहम बेल बचपन से ही ध्वनि विज्ञान में गहरी दिलचस्पी रखते थे, इसलिए लगभग 23 साल की उम्र में ही उन्होंने एक ऐसा पियानो बनाया, जिसकी मधुर आवाज काफी दूर तक सुनी जा सकती थी। कुछ समय तक वे स्पीच टेक्नोलॉजी विषय के टीचर भी रहे थे। इस दौरान भी उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा और एक ऐसे यंत्र को बनाने में सफल हुए, जो न केवल म्यूजिकॅल नोट्स को भेजने में सक्षम था, बल्कि आर्टिकुलेट स्पीच भी दे सकता था। यही टेलीफोन का सबसे पुराना मॉडल था।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Telephone Ke Avishkarak Kaun Thi