टेलीफोन लाइन को कंप्यूटर पर किसके माध्यम से जोड़ जाता है?

(A) यूएसबी
(B) मॉडेम
(C) इथरनेट
(D) PS2

Question Asked : SSC CAPF SI & CISF ASI परीक्षा 2013

Answer : मॉडेम

Explanation : टेलीफोन लाइन को कंप्यूटर पर मॉडेम के माध्यम से जोड़ जाता है। मॉडेम (modem) मॉडुलेटर-डीमॉडुलेटर का संक्षिप्त रूप है। यह एक ऐसी युक्ति (डिवाइस) है जो ​किसी आंकिक (डिजिटल) सूचना को मॉडुलेट करके एनलॉग (analog) प्रारूप में भेजती है और जो एनालॉग प्रारूप में इसे सिग्नल मिलता है उसे डी मॉडुलेट करके डिजिटल रूप में ग्रहण करती है। यह किसी संचरण के माध्यम और आंकिक मशीन (जैसे कम्प्यूटर) के बीच संचार स्थापित करने के लिये आवश्यक अवयव है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Telephone Line Ko Kampyootar Par Kiske Madhyam Se Joda Jata Hai