टेलेक्स (TELEX) का फुल फॉर्म क्या है?
(A) टेलीग्राम एक्सप्रेस
(B) टेलीप्रिंटर एक्सचेंज
(C) टेलीकम्यूनिकेशन एक्सचेंज
(D) टेलीफोन एक्सचेंज
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam
Answer : टेलीप्रिंटर एक्सचेंज
Explanation : टेलेक्स (TELEX) का फुल फॉर्म टेलीप्रिंटर एक्सचेंज है। संक्षिप्त अक्षर TELEX से तात्पर्य टेलीप्रिंटर एक्सचेंज से है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के काल में व्यवसायियों के मध्य लिखित संदेशों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजने की एक प्रमुख विधि थी। 1980 में फैक्स मशीन के लोकप्रिय होने के बाद से इसका प्रयोग कम हो गया।
बता दे कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams