तेरहताली नृत्य कहां का प्रसिद्ध है?

(A) केला देवी के मेले में
(B) रामदेवजी के मेले में
(C) तेजाजी के मेले में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : रामदेवजी के मेले में

Explanation : तेरहताली नृत्य राजस्थान का प्रसिद्ध है। तेहरताली नृत्य राजस्थान में कामड़ जाति की महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा बाबा रामदेव की आराधना में डीडवाना, पोखरण, पातरण गांव (पाली) व उदयपुर में तेरह मंजीरों की सहायता से तेरह भंगिमाओं के साथ किया जाता है। इसके प्रमुख कलाकार-माँगीबाई, मोहनी, नारायणी, लक्ष्मणदास कामड़ हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Terahtali Nritya Kahan Ka Prasiddh Hai