ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना कौन सी है?

(A) दानलीला
(B) श्यामा स्वप्न
(C) खूब तमाशा
(D) बस्तर भूषण

Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

Answer : श्यामा स्वप्न

ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना 'श्यामा स्वप्न' है। ठाकुर जगमोहन सिंह हिंदी के भारतेन्दुयुगीन कवि, आलोचक और उपन्यासकार थे। इनका जन्म विजयराश्वगढ़ रियासत में ठाकुर सरयू सिंह के राजपरिवार में हुआ था। इन्होंने छत्तीसगढ़ के बिखरे साहित्यकारों को जगमोहन मंडल बनाकर एक सूत्र में पिरोया। जगन्मोहन मंडल काशी के भारतेन्दु मंडल की तर्ज से बनी एक साहित्यिक संस्था थी। जगमोहन सिंह ने श्यामा को केन्द्र में रखकर अनेक रचनाओं का सृजन किया, जिनमें हिंन्दी का अत्यन्त भौतिक एवं दर्लभ उपन्यास श्यामा स्वप्न प्रमुख है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Thakur Jagmohan Singh Ki Rachna