थांग ता (Thang-Ta) क्या है?

(A) हस्त कला
(B) मार्शल आर्ट
(C) त्यौहार
(D) लोक नृत्य

Answer : मणिपुर की मार्शल आर्ट

थांग-ता मणिपुर के मीति समुदाय की पारस्परिक मार्शल आर्ट है, जिसे ह्राून-लालॉन्ग भी कहा जाता है। थांग का अर्थ 'तलवार' तथा 'ता' का अर्थ 'भाला' से होता है, ​मणिपुर में युद्ध माहौल में थांग ता नामक मार्शल आर्ट का विकास हुआ। थांग-ता को मणिपुर के अलावा जम्मू-कश्मीर एवं छत्तीसगढ़ में खेल का दर्जा प्रदान किया गया है। खुराम्बा, था लीबा, थोंग-खोंग तथा वेई तेइबा इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं। इस खेल को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय थांग ता फेडरेशन आॅफ इंडिया की स्थापना की गई है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी मणिपुर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Thang Ta Kya Hai