थार के मरुस्थल की उत्पत्ति कैसे हुई?

How did the desert of Thar originate?

(A) शुष्कता में वृद्धि से
(B) बालू निक्षेपों में वृद्धि से
(C) भूगर्भिक हलचल से
(D) अत्यधिक खनन से

Answer : शुष्कता में वृद्धि से

थार मरुस्थल की उत्पत्ति का सबसे प्रभावशाली कारण शुष्कता में वृद्धि है। कई वर्षों पहले यहां टेथिस नामक सागर हुआ करता था। थार मरुस्थल भारत के उत्तरपश्चिम में तथा पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थित है। यह अधिकांश तो राजस्थान में स्थित है परन्तु कुछ भाग हरियाणा, पंजाब,गुजरात और पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांतों में भी फैला है। अरावली पहाड़ी के पश्चिमी किनारे पर थार मरुस्थल स्थित है। यह मरुस्थल बालू के टिब्बों से ढँका हुआ एक तरंगित मैदान है। जन-जीवन के नाम पर मरुस्थल में मीलों दूर कोई-कोई गांव मिलता है। थार के मरुस्थल में अगर कोई शहर विकसित हुआ है तो वह शहर जोधपुर शहर है यहां हिंदू एवम मुसलमान धर्म के लोग ही निवास करते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, RAS/RTS, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Thar Ke Marusthal Ki Utpatti Kaise Hui