समुदाय में जन्म तथा मृत्यु रिकॉर्ड का निरीक्षण करता है?
(A) एल.एच.वी.
(B) मल्टी परपस हेल्थ वर्कर
(C) एएनएम
(D) आंगनबारी कार्यकर्ता
Answer : मल्टी परपस हेल्थ वर्कर
Explanation : समुदाय में जन्म तथा मृत्यु रिकार्ड का अनुरक्षण MPHW (मल्टी परपज हेल्थ वर्कर) करता है। MPHW का मुख्य कार्य किसी समुदाय में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इसकी शुरूआत 1979 में हुई। ये लोंग मुख्य रूप से समुदाय के लोगों को मलेरिया, टी.बी., लेप्रोसी आदि रोगों के प्रति सावधान करते है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams