पाचन तंत्र में भोजन ग्रहण करने की प्रक्रिया को कहते क्या हैं?
(A) अंर्तग्रहण
(B) प्रणोदन
(C) पाचन
(D) निष्कर्षण
Explanation : जीवविज्ञान में भोजन या पेय पदार्थों को मुँह से ग्रसनी के रास्ते पेट में जाने की प्रक्रिया को अंर्तग्रहण (Ingestion) कहते है। जबकि पेय पदार्थ नसों या नली के माध्यम से पेट में पहुँचाया जाता है, तो यह अंर्तग्रहण के अंतर्गत नहीं आता।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Questions
-
जानवरों के डॉक्टर को क्या कहते है?
Explanation : जानवरों के डॉक्टर को Veterinarian (पशु चिकित्सक) कहते है। जानवरों के डॉक्टर को हिंदी में पशु वैद्य कहा जा सकता है। जानवरों के डॉक्टर पशु पंक्षियों की बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज करते है। पशु चिकित्सा में जानवरों का टीकाकरण, सर्जरी या आपरेशन, रोग पहचान और उनके उपचार के साथ-साथ पालतू पशु पंक्षियों की देखभाल से जुडी सलाह इत्यादि जैसे कार्य शामिल है। पशु चिकत्सा विज्ञान और मानव चिकित्सा विज्ञान में बहुत कुछ समानता है लेकिन पशु पक्षियों द्वारा अपनी परेशानी नहीं बता सकने के कारण
...Read More
-
कैंसर के डॉक्टर को क्या कहते है?
Explanation : कैंसर के डॉक्टर को Oncologists (ऑन्कोलॉजिस्ट) कहते है। कैंसर के डॉक्टर हिंदी में 'कैंसर रोग विशेषज्ञ' कहा जाता है। जो कैंसर से बचाव, जांच, कैंसर की स्टेज तथा दवाई से उपचार करते है। मेडिकल ऑन्कोलॉजी में आमतौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले उपचार में केमोथेरेपी (chemotherapy), टार्गेटेड थेरेपी (targeted therapy), हार्मोन थेरेपी (hormone therapy), इम्यूनोथेरेपी (immunotherapy) आदि शामिल होते हैं। ये कैंसर रोगी को कैंसर से लड़ने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। कैंसर
...Read More
-
नसों के डॉक्टर को क्या कहते है?
Explanation : नसों के डॉक्टर को Neurologists (न्यूरोलॉजिस्ट) कहते है। नसों के डॉक्टर को हिंदी में स्नायु रोग विशेषज्ञ कहा जाता है। एक न्यूरोलॉजिस्ट नसों, रीढ़ और मस्तिष्क की स्थितियों का इलाज करता है। नसें (तंत्रिकाएं) सिर्फ शरीर की संवेदनाओं की वाहक नहीं होतीं वरन मस्तिष्क का महत्त्वपूर्ण भाग भी होती हैं। जिससे मिरगी, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, माइग्रेन, सिरदर्द व सायिटिका दर्द आदि रोग पैदा हो जाते है। न्यूरोलोजिस्ट मस्तिष्क, स्पाइनल कोड तथा इंद्रियों की गतिविधि, आँख, नाक
...Read More
-
गले के डॉक्टर को क्या कहते है?
Explanation : गले के डॉक्टर को Otolaryngologists (ओटोलरींगोलॉजिस्ट) कहते है। ओटोलरींगोलॉजिस्ट को Ear, Nose and Throat (ENT) यानि 'कान, नाक और गले' (ईएनटी) के डॉक्टर के रूप में भी जाना जाता हैं। एक ओटोलरींगोलॉजिस्ट सिर और गर्दन के क्षेत्रों से संबंधित विशेष चिकित्सा प्रशिक्षण प्राप्त करता है। उनकी चिकित्सा विशेषता ओटोलरींगोलोजी कहलाती है। ओटोलरींगोलॉजिस्ट डॉक्टर कान, नाक, गला, स्वरयंत्र, साइनस, टॉन्सिल, गर्दन की समस्या संबंधी रोगों का इलाज करता है। ईएनटी डॉक्टर चिकित्सा और सर्जिकल देखभाल द
...Read More
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
जीके 2021 के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को Like करें
Web Title : The Process Of Taking Food Into The Digestive System Is