हैजा का मल कैसा होता है?
(A) Green/हरा
(B) Yellow/पीला
(C) Rice water/चावल के पानी की तरह
(D) Normal/साधारण
Answer : चावल के पानी की तरह
Explanation : हैजा (cholera) एक तीन संक्रामण रोग है, जो बिब्रियो कालेरा नामक जीवाणु के द्वारा होता है और मक्खियों द्वारा फैलता है। यह संदूषित जल, भोजन तथा दूध द्वारा संचारित होता है। हैजा से ग्रसित व्यक्ति को दस्त के साथ-साथ उल्टियाँ होने लगती है। दस्त अत्यंत पतले पानी जैसे होने लगते है। जो देखने में 'चावल के मॉड' जैसा प्रतीत होता है। इसमें रोगी को अत्यधिक उल्टी व दस्त के कारण निर्जलीकरण (Dehydration) हो जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams