थर्मामीटर का आविष्कार कब और किसने किया था?

(A) 1701 में रोजर बेकन ने
(B) 1714 में गेब्रियल डेनियल फारेनहाइट ने
(C) 1717 में गैलीलियो गैलिली ने
(D) 1727 में जेम्स पक्ले ने

Answer : 1714 में गेब्रियल डेनियल फारेनहाइट ने

Explanation : थर्मामीटर का आविष्कार 1714 में डच वैज्ञानिक गेब्रियल डेनियल फारेनहाइट (Daniel Gabriel Fahrenheit) ने किया था। थर्मामीटर 2 प्रकार के होते हैं मरकरी थर्मामीटर और डिजिटल थर्मामीटर। मरकरी थर्मामीटर में एक कांच की ट्यूब में मरकरी यानि पारा भरा होता है और ट्यूब के ऊपर सामान्य तापमान लिखे होते हैं। तापमान ज्यादा होने पर मरकरी फैलता है। इससे वह ऊपर की ओर चढ़ने लगता है और ये रोगी का बुखार बताता है। इस थर्मामीटर का साइज एक स्ट्रॉ या पीने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पाइप के जितना होता है, जिसके अंदर सिल्वर-सफेद रंग का तरल पदार्थ होता है। डिजिटल थर्मामीटर एक ऐसा थर्मामीटर है, जिसमें तापमान एक एलसीडी स्क्रीन पर आता है। यह एक बैटरी से चलने वाला थर्मामीटर होता है। इसमें सेंसर शारीरिक कारकों को महसूस करने वाला एक उपकरण या तकनीक है। इसमें एलसीडी स्क्रीन होती है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Thermometer Ka Avishkar Kab Aur Kisne Kiya Tha