थर्मस फ्लास्क में लम्बे समय तक तरल गर्म या ठंडा क्यों रहता है?

(A) संचालन
(B) संवहन एवं विकिरण
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

Answer : A और B दोनों

Explanation : चालन, संवहन एवं विकिरण के कारण ऊष्मा ऊर्जा की हानि या लाभ को रोककर, लम्बे समय तक तरल को गर्म या ठण्डा रखने के लिए थर्मस फ्लास्क का उपयोग किया जाता है। थर्मस फ्लाम्क में एक धातु या प्लास्टिक की स्थिति में एक कॉर्क पर एक दोहरी दीवार वाले कांच के बर्तन होते है। इसकी भीतरी दीवार की बाहरी सहत और बाहरी दीवार की भीतरी सतह लेपित करते हैं। कांच के बर्तन की दोहरी दीवार निर्वात गर्मी की हानि को रोकता है। शीर्ष पर कुचालक डाट या कॉर्क संवहन द्वारा गर्मी की हानि को रोकता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Thermos Flask Mein Lambe Samay Tak Taral Garm Ya Thanda Kyon Rahata Hai