‘ठेठ हिंदी का ठाठ’ किसकी रचना है?

(A) ज्योतिरीश्वर ठाकुर
(B) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(C) किशोरीदास बाजपेयी
(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

Answer : अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'

Explanation : 'ठेठ हिन्दी का ठाठ’ अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' द्वारा रचित उपन्यास है। ‘अधखिला फूल’ इनका अन्य उपन्यास है। जबकि ज्योतिरीश्वर ठाकुर की रचना 'वर्णन-रत्नाकर' नामक गद्य काव्य है। किशोरीदास वाजपेयी हिंदी के सुप्रसिद्ध व्याकरणाचार्य थे। हिंदी शब्दानुशासन, हिन्दी शब्द मीमांसा, हिंदी वर्तनी एवं शब्द विश्लेषण, भारतीय भाषा विज्ञान आदि इनकी प्रमुख कृतियाँ हैं। पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी अपनी कहानी 'उसने कहा था' से प्रसिद्ध है।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : TET, UDA/LDA, RO/ARO. BEd, RRB, Bank Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Theth Hindi Ka Thath Kisaki Rachna Hai