थेवा कला कहां की है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
Explanation : थेवा कला राजस्थान की प्रसिद्ध है। थेवा कला का केंद्र चित्तौड़गढ़ के पास प्रतापगढ़ शहर है। 1775 में थेवा की कला को महारावत सावंत सिंह ने पहचाना, जब उन्होंने थेवा शिल्पकार नाथूलाल सोनी को उनकी योग्यता के लिए उपहार में भूमि देकर और राज सोनी की उपाधि से सम्मानित किया था। पद्मश्री महेश राज सोनी की थेवा कला क्षेत्र में विशेष पहचान है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams