टिड्डी दल कहां पर पहुंचा है?

(A) ओरछा
(B) झांसी
(C) जयपुर
(D) आगरा

Tiddi

Answer : झांसी

Explanation : टिड्डी दल जयपुर के बाद अब झांसी पहुंचा है। वही दो टिड्‌डी दल Tiddi Dal मध्य प्रदेश और राजस्थान में ही रुक गए हैं, एक और ​टिड्‌डी दल आगरा की ओर बढ़ रहा है। यह दल हिंडोन तक आ पहुंचा है। कृषि विभाग के अनुसार यह टिड्‌डी दल ​जगनेर, किरावली और फतेहपुर सीकरी से होकर आगरा में प्रवेश कर सकता है। अभी यह आगरा से तीस किमी दूर रुक गया है। 26 मई को बड़े टिड्‌डी दल ने अपना रुख धौलपुर आगरा की ओर कर लिया जबकि, एक छोटा दल मध्य प्रदेश के शिवपुरी के इर्दगिर्द आसमान में देखा गया है। बता दे कि 22 मई को मध्य प्रदेश से होता हुआ पहला टिड्‌डी दल झांसी पहुंचा था। रात में ओरछा के पास आजादपुरा में रुक गया था। 23 मई की सुबह कीटों का ये समूह बरुआसागर पहुंच गया। वहां आधा दर्जन से अधिक गांवों में सब्जियों के खेतों में इन कीटों ने भारी तबाही मचाई थी। दूसरा दल 24 मई को यहां आया था। बबीना होते हुए इन कीटों ने यहां डेरा डाल लिया था।

भारत में टिड्डी दल का पहला हमला राजस्थान के गंगानगर में 11 अप्रैल को हुआ था। ये टिड्डियां पाकिस्तान से भारत में दाख़िल हुईं थीं। संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एवं कृषि एजेंसी ने चेतावनी दी है कि करोड़ों टिड्डियां भारत पर हमला बोलेगी और इंडो-पाक बॉर्डर यानी राजस्थान में मध्य जून में दुनिया की सबसे बड़ी टिड्‌डी ब्रीडिंग होगी। क्योंकि भारत में 1 जून से मानसून की दस्तक हो जाती है। टिड्डियों को अंडे देने के लिए नमी की जरूरत होती है और मरुस्थलीय टिड्डी को रेतीला इलाका सबसे ज्यादा सुगम लगता है। इससे करीब 8 हजार करोड़ टिडि्डयां पैदा होंगी। बड़ी चिंता का विषय इसलिए है कि यह आम टिड्डियां नहीं हैं बल्कि मरुस्थलीय टिड्डियां हैं। इन्हें फसलों के लिए दुनिया का सबसे विनाशकारी प्रवासी कीट माना जाता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tiddi Dal Kahan Par Pahuncha Hai