टीकाकरण के जनक कौन थे?

(A) जोनास ई. साल्क
(B) एड्वर्ड जेनर
(C) पोल मूलर
(D) रॉबर्ट फोर्स्ट

Answer : एड्वर्ड जेनर

Explanation : टीकाकरण के जनक एड्वर्ड जेनर थे, जिन्होंने चेचक की खोज 1976 में की। इंग्लैंड में जन्में एड्वर्ड जेनर मेडिकल के इतिहास में सर्वाधिक प्रसिद्ध फिजीशियनों में से एक हैं। जेनर ने एक अवधारणा का परीक्षण किया कि काउपॉक्स का संक्रमण किसी व्यक्ति को चेचक के संक्रमण से बचा सकता है। जेनर के समय से लेकर अब तक के सभी टीके उनकी इन्हीं खोजों पर आधारित हैं।
Related Questions
Web Title : Tikakaran Ke Janak Kaun The