तीनों सेनाओं की समिति के अध्यक्ष कौन है?

(A) एडमिरल सुनील लांबा
(B) एडमिनरल करमबीर सिंह
(C) जनरल बिपिन रावत
(D)एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा

Answer : एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा

वायुसेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोवा भारत के सेनाध्यक्षों की समिति के नए प्रमुख्र 31 मई, 2019 से बने हैं, इस पद पर नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा, जो 31 मई को ही सेवानिवृत्त हुए हैं, का स्थान एयरचीफ मार्शल धनोवा ने लिया है एयर चीफ मार्शल धनोवा अक्टूबर 2019 तक ही इस पद पर रहेंगे, जिसके पश्चात् थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत यह दायित्व संभालेंगे।

तीनों सेनाध्यक्षों में वरिष्ठतम सेनाध्यक्ष ही सेनाध्यक्षों की समिति का अध्यक्ष होता है सेवानिवृत्त से पूर्व एडमिरल सुनील लांबा वरिष्ठतम सेनाध्यक्ष होनेे के नाते सेनाध्यक्षों की समिति के अध्यक्ष थे।
Tags : नौसेना
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tino Senao Ke Samiti Ke Adhyaksh Kaun Hai