टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारा गया?

(A) 1857 AD/सन् 1857 में
(B) 1799 AD/सन् 1799 में
(C) 1793 AD/सन् 1793 में
(D) 1769 AD/सन् 1769 में

Answer : सन् 1799 में

Explanation : टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में सन् 1799 में मारा गया। टीपू सुल्तान अंग्रेजो के साथ युद्ध में 4 मई 1799 (चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध) में श्रीरंगपट्टनम के दुर्ग द्वार पर वीरगति को प्राप्त हुआ। टीपू के बाद वाडियार वंश के एक बालक को मैसूर की गद्दी पर बिठाया गया। 1831 ई. में विलियम बैंटिक ने कुप्रशासन की वजह से मैसूर का प्रशासन छीन लिया पर 1880 ई. में लार्ड रिपन ने फिर से इसे राजा को दे दिया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tipu Sultan Angrejo Ke Sath Yudh Mein Kab Mara Gaya