टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई?

(A) 4 अप्रैल, 1769
(B) 4 मई, 1799 को
(C) 7 दिसम्बर, 1782
(D) 4 मई, 1792

Answer : 4 मई, 1799 को

Explanation : टीपू सुल्तान की मृत्यु 4 मई, 1799 को हुई। वह चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान वह श्रीरंगपट्टनम में अंग्रेजों से लड़ता हुआ मारा गया। हैदरअली की मृत्यु के बाद उसका पुत्र टीपू सुल्तान 1782 ई. में गद्दी पर बैठा। राजनीतिक दूरदर्शिता में वह अपने पिता हैदर के समकक्ष ही ठहरता था। थॉमस मुनरो के अनुसार "टीपू नई रीति चलाने वाली अशान्त आत्मा है।" टीपू ने नए कैलेण्डर तथा सिक्का ढलाई की नई प्रणाली को लागू किया। टीपू ने अरब, अफगानिस्तान, फ्रांस, तुर्की, कुस्तुनतुनिया और मॉरीशस आदि जगहों पर अपने दूत भेजे। उसके दरबार में हिंदुओं को भी उच्च पदों पर नियुक्त किया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tipu Sultan Ki Mrityu Kab Hui