तोलकाप्पियम ग्रंथ किससे संबंधित है?
(A) प्रशासन से
(B) विधि से
(C) व्याकरण और काव्य से
(D) उपरोक्त सभी से
Explanation : तोलकाप्पियम ग्रंथ व्याकरण और काव्य से संबंधित है। द्वितीय संगम की एकमात्र अवशिष्ट 'तोलकाप्पियम' के रचनाकार तोलकाप्पियर थे। ये अगस्त्य ऋषि के शिष्य थे। 'तोलकाप्पियम' तमिल व्याकरण का ग्रंथ है। द्वितीय संगम का आयोजन कपाटपुरम् (अलैवाई) में हुआ था जिसकी अध्यक्षता अगस्त्य ऋषि ने की थी। इस ग्रंथ में तीन खंड हैं। इसमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का भी वर्णन मिलता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams