ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग की लंबाई कितनी है?

(A) 9,332 किलोमीटर
(B) ‎9,289 किलोमीटर
(C) 8,332 किलोमीटर
(D) 10,330 किलोमीटर

Answer : ‎9,289 किलोमीटर

Explanation : ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग की लंबाई ‎9,289 किलोमीटर है। इसका निर्माण वर्ष 1891 में आरंभ हुआ और 1905 में बनकर तैयार हुआ। वर्तमान में यह विश्व का सबसे बड़ा रेलमार्ग है जिसकी कुल लंबाई बाल्टिक सागर पर स्थित सेंटपीटर्सबर्ग से प्रशांत के तट पर स्थित ब्लाडीवोस्टक तक 9,289 किलोमीटर है। यह रेलमार्ग रूस, यूक्रेन एवं कजाखस्तान गणराज्यों से होकर मुख्यतः गुजरता है। ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग (Trans-Siberian Railways) पर एक छोर से दूसरे छोर तक पूरा सफर करने में आठ दिन लग जाते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भूगोल
Related Questions
Web Title : Trans Siberian Rail Marg Ki Lambai Kitni Hai