तृतीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?

(A) सोलो मॉडल
(B) हैराल्ड़-डोमर मॉडल
(C) रॉबिन्सन मॉडल
(D) महालनोबिस मॉडल

Answer : हैराल्ड़-डोमर मॉडल (Harrod-Domar Model)

Explanation : तृतीय पंचवर्षीय योजना हैराल्ड़-डोमर मॉडल (Harrod-Domar Model) पर आधारित थी। इस योजना में भारतीय अर्थव्यवस्था को 'आत्म निर्भर व स्वत: स्फूर्तिवान' (Take of Stage) बनाए जाने पर जोर दिया गया था। लेकिन भारत-चीन युद्ध (1962), भारत-पाक युद्ध (1965) और 1965-66 के दौरान भीषण सूखा पड़ जाने से तीसरी योजना पूरी तरह से असफल रही थी। तृतीय पंचवर्षीय योजना में रुपए को अवमूल्यित किया गया। वही 1964 में रूस के सहयोग से बोकारो (झारखंड) में बोकारो आयरन एंड ​स्टील इंडस्ट्रीकी स्थापना की गई। 1964 में यूनिट ट्रस्ट आॅफ इंडिया (UTI) और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की स्थापना की गई। 1965 में भारतीय ख़ाद निगम (FCI) और कृषि कीमत आयोग (APC) की स्थापना की गई। पहली, दूसरी और तीसरी पंचवर्षीय योजना में सरकार ने 'ट्रिकल डाउन थ्योरी' का अनुसरण किया।
Tags : तृतीय पंचवर्षीय योजना पंचवर्षीय योजना राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tritiya Panchvarshiya Yojana Kis Model Par Aadharit Thi