तू डाल-डाल मैं पात-पात का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) किसी की चालबाजी को अच्छी तरह समझना।
(B) ईश्वर सबकी आवश्यकताएं पूरी करता है
(C) जिसका शासन प्रबंध किसी नियम के अधीन न हो
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : किसी की चालबाजी को अच्छी तरह समझना।

Explanation तू डाल-डाल मैं पात-पात (Tu Daal Daal Main Paat Paat) मुहावरे का अर्थ–'किसी की चालबाजी को अच्छी तरह समझना' होता है। तू डाल-डाल मैं पात-पात का वाक्य प्रयोग – थानेदार ने जेबकट की गर्दन पकड़कर कहा कि तूने सोचा होग कि मेरी आंखों में धूल झोंककर यहां से नौ दो ग्यारह हो जायेगा। चालाक की औलाद, मैं तेरी एक-एक चाल समझता हूं। याद रखना, तू डाल-डाल तो मैं पात-पात। मुहावरा का अर्थ किसी भाषा समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। मुहावरों एवं कहावतों के प्रयोग से भाषा में सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या ‘आदी होना' और यह भाषा के प्राण हैं।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tu Daal Daal Main Paat Paat