टंगस्टन का गलनांक बिंदु कितना होता है?

(A) 1000° सेंटीग्रेड
(B) 3000° सेंटीग्रेड
(C) 2000° सेंटीग्रेड
(D) 500° सेंटीग्रेड

Question Asked : [RRB Chandigarh ESM G-II Exam 31-10-2004]

Answer : 3000° सेंटीग्रेड

टंगस्टन का गलनांक बिंदु 3000° होता है। टंगस्टन नामक धातु का प्रयोग विद्युत बल्बों में रोशनी उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। इसकी खोज टॉरबर्न वर्गमेन ने 1781 ई. में की थी। इसका गलनांक 3422°C तथा क्वथनांक 5555°C होता है। विद्युतत बल उदीपप्ति के द्वारा प्रकाश उत्पन्न करता है। प्रश्नानुसार टंगस्टन का गलनांक बिंदु लगभग 3000°C सेंटीग्रेड होता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी विद्युत धारा चुंबकत्व
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tungsten Ka Galnank Bindu Kitna Hota Hai