ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है?

(C) नजला बौडेन रोमधाने
(A) काया कलास
(B) सिरिमावो भंडारनायके
(D) मेग्डेलेना एंडरसन

Question Asked : Uttarakhand FRO Exam 2021

Answer : नजला बौडेन रोमधाने

Explanation : ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री नजला बौडेन रोमधाने (Najla Bouden Romdhane) बनी है। अरब जगत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में भूविज्ञान की 63 वर्षीय प्रोफेसर नाजला बॉडेन रमधाने की नियुक्ति ट्यूनीशिया (Tunisia) में हुई है। नाजला का जन्म केंद्रीय ट्यूनीशिया के कैरौन में हुआ था और वह राजधानी में नेशनल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में प्रोफेसर हैं। उन्हें 2011 में उच्च शिक्षा मंत्रालय में महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया था। हालांकि उन्हें राजनीति में कोई विशेष अनुभव नहीं है। आपको बता दे कि ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद (Kais Saied) है। ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस (Tunis) और मुद्रा ट्यूनीशियाई दिनार (Tunisian Dinar) है।
Related Questions
Web Title : Tunisia Ki Pahli Mahila Pradhanmantri Kaun Bani Hai