उच्चतम लवणता कहाँ पाई जाती है?

(A) मृत सागर में
(B) लाल सागर में
(C) महान् साल्ट झील सं. रा. अमरीका में
(D) झील वान-टर्की में

Answer : झील वान-टर्की में

Explanation : उच्चतम लवणता झील वान-टर्की में पाई जाती है। नदियों द्वारा निरंतर लवण की आपूर्ति होते रहने से अंत:समुद्रों तथा झीलों में लवणता की मात्रा बहुत अधिक होती है। वाष्पीकरण उनके जल को दिन-प्रतिदिन निरंतर अधिक खारा बनाता है। उदाहरणार्थ, संयुक्त राज्य अमेरिका के यूटाह राज्य की ग्रेट साल्ट झील, मृत सागर तथा तुर्की की वान झील में लवणता की मात्रा क्रमश: 220, 240 तथा 330 प्रति हजार है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ucchatam Lavanta Kaha Payi Jati Hai