उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन कहां से दिये जाते है?

(A) भारत के समेकित निधि से
(B) राज्य की समेकित निधि से
(C) भारत की आकस्मिकता निधि से
(D) राज्य की आकस्मिकता निधि से

Answer : भारत के समेकित निधि से

Explanation : उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन भारत के समेकित निधि से दिये जाते है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्तों को निर्धारित करने की शक्ति संसद को दी गई है। न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते भारत की संचित निधि पर भारित होते हैं और उनमें उनकी नियुक्ति के पश्चात् कोई अलाभकारी परिवर्तन नहीं किया जा सकता। बता दे कि भारत के मुख्य न्यायाधीश का वेतन 2.80 लाख रुपये प्रति महीना कर दिया गया है, जो पहले एक लाख रुपये थी। उस समय केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों के वेतन में करीब 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को हर महीने 2.50 लाख रुपये का वेतन तय किया गया, जो पहले 90,000 रुपये थी। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को एक लाख रुपये महीने मिलते थे जबकि हाई कोर्ट के न्यायाधीशों का वेतन 80,000 रुपये प्रति महीना था। न्यायाधीशों को रिटायर होने तक रहने के लिए आवास मिलता है।
Tags : उच्च न्यायालय भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी लोकसभा लोकसभा प्रश्नोत्तरी संविधान
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uchch Nyayalay Ke Nyayadhish Ka Vetan